सरेआम Salman Khan को चूमती दिखीं Shehnaaz Gill! वीडियो देख लोग हुए हैरान

  • 2 years ago
बीते दिन ईद का जश्न (Eid 2022 celebration) आम लोगों के साथ-साथ तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने मनाया. लेकिन इनमें सबसे खास रही सलमान (Salman Khan) की पार्टी. जिसमें कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की. हालांकि, भाईजान की पार्टी की जान शहनाज बन गई. जो उस दौरान सलमान के काफी करीब दिखी. दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाई हुई हैं. जिनमें सलमान और सना के बीच की केमिस्ट्री (Salman Khan Shehnaaz Gill chemistry) साफतौर से देखने को मिल रही है. वे दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं. लोगों को दोनों की ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रही है. साथ ही वे इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. 
 
#ShehnaazGill #SalmanKhan #ShehnaazGillSalmanKhan #ArpitaKhanEidParty 

Recommended