Runway 34 की रिलीज से पहले Ajay Devgan ने मेंटल हेल्थ को लेकर किया ये खुलासा, सुनकर हो जाएंगे हैरान

  • 2 years ago
बॉलीवुड के सिंघम के तौर पर मशहूर अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं. स्क्रीन पर एक्टर जितनी शानदार डायलॉग डिलिवरी, एक्शन और कॉमेडी करते दिखाई पड़ते हैं. वहीं, असल जिंदगी में वे उतने ही शांत स्वभाव के हैं. अजय फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) को लेकर सुर्खियों में हैं. जो जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ (Ajay Devgan on mental health) पर बात की है. जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है. साथ ही अजय ने बताया कि वो इसके लिए थेरेपी से भी गुजर चुके हैं.
 
#AjayDevgn #Runaway34 #AmitabhBachchan #RakulPreetSingh 

Recommended