Vladimir Putin को क्यों कहा जाता है सत्ता का माफिया? KGB एजेंट कैसे बना Russia का राष्ट्रपति

  • 2 years ago
Russia Ukraine War Update: अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) और नाटो (NATO) की धमकियां काम ना आईं और रूस की सेना (Russian Army) ने यूक्रेन पर हमला कर ही दिया...इस सैन्य कार्रवाई के साथ ही रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने ये साबित कर दिया कि जब एक बार वो कोई कमिटमेंट कर लेते हैं तो फिर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की भी नहीं सुनते। बतौर केजीबी (KGB Agent) एजेंट 23 साल की उम्र में करियर की शुरुआत करने वाले पुतिन ने 1997 में क्रेमलिन (Kremlin Moscow) में कदम रखा एक चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर...और आज वो रूस के इतिहास के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति बन चुके हैं।

Recommended