Google May Soon Give Big Blow To The Users | व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे

  • 2 years ago
#Watsapp #Google #Facebook

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग एप है। इसके यूजर्स की संख्या पूरी दुनिया में तकरीबन दो अरब से भी ज्यादा है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स को चैट बैकअप की सुविधा देता है, हालांकि शुरुआत में चैट बैकअप एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड नहीं था लेकिन पिछले साल व्हाट्सएप ने कहा था कि चैट का थर्ड पार्टी बैकअप भी एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होगा यानी गूगल ड्राइव या आईक्लाउड पर बैकअप होने वाले चैट एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड हैं।एंड्रॉयड यूजर्स आमतौर पर गूगल ड्राइव में अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेते हैं। बता दें कि गूगल ड्राइव पर भी आपका चैट एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होता है। अब गूगल ने व्हाट्सएप यूजर को बड़ा झटका दिया है। खबर है कि गूगल अब व्हाट्सएप यूजर्स के चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव में अनलिमिटेड स्टोरेज नहीं देने वाला है।

Recommended