फाइमोसिस क्या है, Phimosis Symptoms नजरअंदाज करने पर Prostate Cancer का खतरा | Boldsky

  • 2 years ago
फाइमोसिस (Phimosis) नामक बीमारी से अधिकांश पुरूष अनजान हैं, लेकिन फिर भी यह कुछ पुरूषों में देखने को मिलती है। यह पुरूषों को होने वाली गुप्त समस्या है, जिसका असर उनकी व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक जीवन पर भी पड़ता है। विशेषज्ञों की माने तो यदि फिमोसिस का इलाज समय रहते न कराया जाए, तो यह प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) का कारण बन सकती है और उस स्थिति में किसी भी पुरूष के लिए सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचता है। चूंकि, इस बीमारी का संबंध पुरूष के गुप्त अंग से है, इसी कारण वह इसके संबंध में बात करने से बचते हैं और उनके इसी रवैया का परिणाम यह होता है कि उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी एक पुरूष हैं और किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना चाहते हैं तो फिर आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए। फाइमोसिस से तात्पर्य ऐसी स्थिति से है, जिसमें लिंग की ऊपरी त्वचा काफी सख्त हो जाती है और इसके साथ में उस हिस्से पर सूजन भी हो जाती है। फिमोसिस का बच्चों में होना स्वाभाविक चीज है, लेकिन जब यह दूसरे उम्र के पुरूषों को होती है, तो यह चिंता का विषय बन जाती है। ऐसी स्थिति में तुंरत इलाज कराना ही बेहतर विकल्प होता है क्योंकि थोड़ी भी देरी करना किसी भी पुरूष को मुसीबत में डाल सकता है।

#PhimosisSymptoms

Recommended