कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह नाराज,कहा ‘ cwc की बैठक दिखावा’।Natwar Singh Angry Sonia Gandhi।

  • 3 years ago
Congress CWC की बैठक एक दिन बाद ही पार्टी के वरिष्ठ नेता Natwar Singh ने Sonia Gandhi को लेकर बड़ा बयान दे दिया है । नटवर सिंह ने कहा कि पार्टी को मिलकर काम करना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं हो होगा। Sonia Gandhi पर टिप्पणी करते हुए Natwar Singh ने कहा कि ये सीडब्लूसी की बैठक महज दिखावा है और पिछले 21 सालों से सोनिया गांधी ही पार्टी की सर्वे सर्वा है। नटवर यहीं शांत नहीं हुए उन्होने कहा कि पार्टी जिन हालातों से गुजर रही है आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव में पार्टी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। यह कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के भीतर से कांग्रेस के आलकमान के लिए बोल मुखर हैं। इसे पहले कपिल से पर गुलाब नवा आजाद जैसे असंतुष्ट नेताओं ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया पार्टी को लेकर देते रहें हैं।

Recommended