कंगना की अपील,सिनेमा में रिलीज़ हो थलाइवी, गोविंदा के आने से कृष्णा फिर से नदारद। Entertainment News

  • 3 years ago
कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में बहुत जल्दी एक्टर गोविंदा और और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा नज़र आने वाली हैं। ऐसे के स्टेज पर कृष्णा का दिखना थोड़ा मुश्किल होता है। कारण है मामा भांजे के बीच की तल्खियां। कंगना की ज़िद है कि थलाइवी जैसी बाड़ी फ़िल्म ott प्लेटफॉर्म्स पर रिलीस नही हो सकती, इसीलिए उन्होंने सिनेमाघरों से अपील की है कि फ़िल्म को थिएटर में रिलीस किया जाए। वो बोलीं कि मैं फ़िल्म को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हूँ कि फ़िल्म थिएटर में ऑडियंस को वापस ले आएगी।

Recommended