#Vedio_viral सरपंच को गधे पर बैठा कर पूरे गांव में घुमाया और हो गई झमाझम बारिश क्या आप भी अपने...?

  • 3 years ago
सरपंच को गधे पर घुमाया और हो गई झमाझम बारिश दरअसल जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की राह देख रहे लोगों को अभी भी मायूसी हाथ लगी रहीं हैं मानसून के बादल तो रोजाना दिखाई देते हैं लेकिन बारिश करना भूल जाते हैं बस बादलों को बरसने की याद दिलाने के लिए उज्जैन के पास खाचरोद तहसील के गांव संडावदा में ग्रामीणों ने मिलकर गांव के पटेल को गधे पर बैठा कर गांव में घुमाया फिर शमशान ले जाकर पूजन पाठ किया उसके बाद शाम को बारिश शुरू हो गई तो ग्रामीणों ने मान लिया कि बारिश गधे के टोटके से ही हुई है और अब ग्रामीण बारिश शुरू होने से खुश हैं प्रदेश में मानसून की बेरुखी ने किसानों के साथ-साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है जुलाई के 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी मानसूनी बारिश शुरू नहीं हो सकी अब बारिश के लिए लोग तरह-तरह के टोटके करते नजर आ रहे हैं

#गधा #सरपंच #बारिश #टोटका #उज्जैन

Recommended