Ben Dunk gets injured during practice ahead of Pakistan Super League in AbuDhabi| Oneindia Sports

  • 3 years ago


Lahore Qalandars wicketkeeper-batter Ben Dunk has injured himself during the caching practice session in Abu Dhabi, ahead of the resumption of the sixth edition of Pakistan Super League in UAE. The hard-hitting southpaw is one of the key members of the Qalandars and this blow at this crucial juncture of time when the PSL is just a few days away is not the news the franchise wanted.

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Ben Dunk बुरी तरह से घायल हो गए हैं. होंठ फट गयी है. होंठों पर सात टांके लगे हैं. और ठीक होने में कुछ दिन लग सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में प्रैक्टिस के दौरान Ben Dunk को चोट लगी. गेंद सीधे उनके मूंह पर जाकर लगी. जिसके बाद खून बहने लगा. तुरंत फिजियो लेकर गए. और बाद में पता चला कि Ben Dunk को होठों को रिअलाइन कराने के लिए सर्जरी भी करानी पड़ी. ये चोट तब लगी, जब Pakistan Super League का दूसरा हाफ शुरू होने में सिर्फ दो दिनों का समय ही बाकी रह गया है. 9 जून से टूर्नामेंट शुरू है. और Ben Dunk के चोटिल होने की वजह से lahore qalanders को झटका लगा है. टीम के वो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

#LahoreQalanders #BenDunk #AbuDhabi

Recommended