यदि नागरिकता का पेच नहीं फंसा तो, पीएनबी घोटाले का आरोपी सीधे भारत लाया जा सकता है !

  • 3 years ago
पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी क्यूबा भागते वक्त रास्ते में ही डोमिनिका में पकड़ा गया है..... मेहुल चोकसी 23 मई की शाम को एंटीगुआ स्थित अपने घर से गायब हो गया था...... उसके बाद उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी.... हालांकि, उसके पहचान के एक शख्स ने दावा किया था कि वो क्यूबा भाग गया है..... मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता है और उसे डोमिनिका ने पकड़ा है।

Recommended