Corona Vaccination: Covishield के दूसरे डोज के लिए लिया गया अपॉइंटमेंट होगा मान्य | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Union Health Ministry has made it clear on Sunday that those who have already taken time will remain valid. The ministry made it clear that appointments already taken on the Co-Win portal will not be canceled. The ministry said that necessary changes have been made in the Co-Win portal. Due to this, after taking the first dose, the beneficiary will not be able to get time online in less than 84 days.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) ने रविवार को साफ किया है कि जिन लोगों ने पहले ही समय ले लिया है वो मान्य रहेगा. मंत्रालय ने साफ किया कि पहले से लिए गए अपॉइंटमेंट को को-विन (CoWin) पोर्टल पर रद्द नहीं किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि को-विन पोर्टल में जरूरी बदलाव किए गए हैं. इसके चलते पहली खुराक लेने के बाद लाभार्थी 84 दिन से कम समय की अवधि में ऑनलाइन समय प्राप्त नहीं कर पाएगा.

#CoronaVaccination #Covishield #CovishieldSecondDose

Recommended