Aakash Chopra feels Kuldeep Yadav should have been included in Test Squad | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
BCCI has announced Team India's squad for England Tour and World Test championship. But, All India selection committee omitted name of Kuldeep Yadav. Kuldeep Yadav axed from Team India's test team. Despite of not getting much chances, Kuldeep yadav performed well in test cricket also. He managed to play only 8 matches but kuldeep yadav was always there for Team. Now, Aakash Chopra has spoken about kuldeep Yadav. Aakash chopra said that it is harsh on Kuldeep, who hasn't done anything wrong.

इंग्लैंड दौरे से कई बड़े चेहरों का नाम मिसिंग है. इंग्लैंड दौरे के लिए 24 खिलाड़ियों की टीम का एलान हुआ है. जिसमें चार खिलाड़ी स्टैंडबाय के तौर पर गए हैं. बाकी 20 खिलाड़ी की टीम का एलान हुआ है. जो खेलते हुए नजर आएँगे. इस स्क्वाड से भुवनेश्वर कुमार, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव के नाम गायब है. कुलदीप यादव का अचानक टीम से निकाला जाना समझ से बाहर है. जबकि उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं है. एक वक्त था जब कुलदीप यादव को टीम इंडिया का दूसरा बेस्ट स्पिनर माना जाता था. उनकी गेंद बल्लेबाजों की समझ से बाहर थी. धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में ही धमाल मचाया था. और मैन ऑफ़ द मैच बने थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी खेलने का मौका मिला.

#AakashChopra #KuldeepYadav #TeamIndia

Recommended