Covid 19 Crisis: तेजस्वी सूर्या ने अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा, कहा- बेड के बदले लिया जा रहा है घूस

  • 3 years ago
कोरोना वायरस इन दिनों देश को पूरी तरह तबाह कर चूका है..... इसके बावजूद इस पर सियासत खत्म होती नहीं दिख रही है.... कर्नाटक से कुछ इसी तरह की खबर सामने आ रही हैं..... बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सुर्या (Tejashvi Surya) ने अपनी ही पार्टी के सरकार पर.... अस्पताल में बेड लेने के बदले पैसे लेने के आरोप लगाये हैं.... जिसके बाद से ही यदुरप्पा सरकार (BS Yediyurappa Govt) की आलोचना हो रही है..... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामल.....

Recommended