IPL Snacks in Hindi | BetterButter

  • 3 years ago
क्रिकेट को भारत में धर्म की तरह माना जाता है और हर धर्म में भगवान् और पर्व एवं त्यौहार होते हैं। तभी तो सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान् कहा जाता है और इन त्योहारों की बात करें तो इनमे आईपीएल , वर्ल्ड कप , चैंपियंस ट्रॉफी आदि हैं जो की काफी लम्बे अंतराल के बाद आती हैं। इनमे से आईपीएल जो की अभी चल रहा है , करीब एक साल बाद दस्तक देता है। इस महामारी के दौर में घर पर बैठ कर अपने मनपसंद स्नैक्स के साथ आईपीएल देखने से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये ऐसे बेहतरीन स्नैक्स की सूची जिनके स्वाद के मजे लेते हुए आप अपनी फेवरिट टीम्स को सपोर्ट कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से
--
IPL Snacks in Hindi : https://www.betterbutter.in/blog/hi/ipl-snacks-in-hindi/

Recommended