Coronavirus: Union Minister Prahlad Patel ने Oxygen मांग रहे शख्स को दिया ये जवाब | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The country is facing oxygen crisis among the patients of Coronavirus records, meanwhile, the insensitive statements of the ministers of the government are also increasing the pain of the people. Something similar was seen in Karnataka when Union Minister Prahlad Patel (Union Minister Prahlad Patel) spoke of slapping a young man who was questioning oxygen.

वीडियो फुटेज के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह में जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। तभी एक युवक उनके पास पहुंचा और बोला- 'मां बीमार है। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है। एक घंटे हो गया। लेकिन मिला नहीं।' युवक की बात सुन मंत्री पटेल ने कहा- 'पहले भाषा ठीक करो, ऐसा बोलोगे तो दो खाओगे।'मंत्री की बात सुन जवाब में युवक ने कहा कि, 'हां हम दो खाएंगे। हमारी माताजी भी तो खाने के लिए ही पड़ी हैं। बताओ हम क्या करें।

#Coronavirus #PrahladPatel #OxygenShortage #OneindiaHindi

Recommended