कोरोना से बचना है तो Double masking बहुत जरूरी, एक मास्क से केवल 40% safety

  • 3 years ago
चारों तरफ अब कोरोना वायरस का कहर है...शहर से लेकर गांव तक वायरस के डबल म्यूटेंट (Corona virus double mutants) ने कोहराम मचा रखा है...अब एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं की डबल मास्क (Double mask) पहनना संक्रमण के ड्रॉपलेट (Infection droplets) को रोकने में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा कारगर है। अमेरिका के Centers for Disease Control and Prevention ने मास्क को लेकर एक नया खुलासा किया है। CDC के विशेषज्ञों का कहना हैं कि एक मास्क की जगह दो मास्क पहनना ज्यादा कारगर है। चलिए समझते हैं डबल मास्किंग क्या है, एक साथ दो मास्क कैसे पहने जाते हैं, कब डबल मास्क पहनना है और कब नहीं।

Recommended