IPL 2021: Mumbai Indians on Saturday launched their new jersey | Oneindia Sports

  • 3 years ago


Mumbai Indians on Saturday launched their new jersey, ahead of the 2021 IPL season. Designed by renowned fashion designer duo Shantanu & Nikhil, the jersey captures the composition of the 5 basic elements of the Universe – Earth, Water, Fire, Air and Sky, each signifying the essence of the five-time Champions.

आईपीएल के 14वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने नई जर्सी लॉन्च की है. मुंबई इंडियंस टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया पर टीम के नए जर्सी की तस्वीर शेयर की गई है. इस बार की जर्सी में नए रंग का भी इस्तेमाल किया गया है. मुंबई इंडियंस की नई जर्सी के बॉर्डर और कॉलर में नारंगी रंग का इस्तेमाल किया गया है जो काफी जंच भी रहा है. फैन्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. लोगों को मुंबई की यह नई जर्सी काफी पसंद आ रही है. आईपीएल के इतिहास में मुंबई की टीम सबसे सफल टीम है।

#IPL2021 #MI #MIjersey

Recommended