Kareena Kapoor Diet Chart in Hindi | BetterButter.in

  • 3 years ago
अगर भारत की सबसे सफल अभिनेत्रियों की बात की जाए तो उसमे करीना कपूर का नाम निश्चित तौर पर लिया जाएगा। एक्टिंग और सुंदरता के अलावा जो बात उन्हें सबसे अलग करती है वो है उनका अपनी फिटनेस और हेल्थ के प्रति समर्पण। प्रेगनेंसी के बाबजूद भी करीना कपूर ने जिस तरह से अपनी स्लिम शेप को मेन्टेन किया है वो काफी प्रेरणादायक है। उनकी डाइटिशीयन रुजुता दिवेकर बताती हैं कि करीना कपूर अपनी फ़िटनेस को लेकर काफ़ी सक्रिय हैं और एक बहुत ही आसान सा वेट लॉस डाइट चार्ट का पालन करती हैं। जो लोग अपने बढ़ते वजन को लेके चिंतिंत हैं वो भी इस डाइट चार्ट को फॉलो करके निश्चित तौर पर इसका लाभ ले सकते हैं। आइये जानते हैं इस वेट लॉस प्लान को विस्तार से -
Kareena Kapoor Diet Chart in Hindi : https://www.betterbutter.in/blog/hi/kareena-kapoor-diet-chart-in-hindi/

Recommended