IPL 2021 Auction: Ashish Nehra believes Shakib Al Hasan to be costliest player| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Ashish Nehra believes that former Bangladesh captain and superstar all-rounder, Shakib Al Hasan will be the most expensive buy of the IPL 2021 Auction. The auction for the 14th edition of the tournament is slated for Thursday in Chennai.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को होगी, चेन्नई में होने जा रही इस नीलामी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। आईटीसी ग्रैंड होटल में शाम 3 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे। हर किसी के मन में ये भी सवाल है की इस बार कौन सा खिलाड़ी नीलामी में सबसे महंगा बिकने वाला है। नीलामी से ठीक पहले इस सवाल का जवाब भारतीय पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने दिया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को सबसे ऊंचे दाम में खरीदे जाने की संभावना जताई है।


#IPLAuction #IPL2021 #AshishNehra

Recommended