Shardul Thakur, Sundar century partnership breaks many records|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


India debutant Washington Sundar and Shardul Thakur stitched together a fine 123-run stand for the seventh and in the process broke a 30-year-old record for India, held by former captain Kapil Dev and Manoj Prabhakar. Kapil Dev and Prabhakar had put on a 58-run stand for the seventh wicket back in 1991 at the Gabba but Sundar and Thakur's heroics with the bat in the ongoing fourth Test between Australia and India, broke the long-standing record. Both Sundar and Thakur cruised their way to their maiden half-century in Test cricket. Former cricketers and fans took to Twitter to applaud the batting effort from the duo.

शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया को खूब रूलाया है. दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान कर दिया. इतना ही नहीं, दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जड़ा. साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए. वॉशिंग्टन सुंदर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर डेब्यू करते हुए नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उसने पहले सबसे बड़ा स्कोर सातवें नंबर पर डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया में 44 रन था. गाबा के मैदान पर वॉशिंग्टन सुंदर ने 108 गेंदों में अपने टेस्ट ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे वॉशिंग्टन सुंदर के साथ बल्लेबाजी रिषभ पंत कर रहे थे, लेकिन पंत के आउट होने के बाद उनको शार्दुल ठाकुर के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ी.


#INDvsAUS #ShardulThakur #Gabba

Recommended