नई कार खरीदना चाहते हैं? आपको महीनों तक करना पड़ सकता है इंतजार | New Car Buyers India

  • 3 years ago
कोरोना काल में पर्सनल व्हीकल की बढ़ती मांग और दशक में सबसे कम ऑटो लोन रेट ने कार खरीदने की चाह रखने वालों के इंतजार को बढ़ा दिया है. बेस्ट सेलिंग एसयूवी से लेकर मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) और वैगनआर (WagonR) जैसी छोटी कारों, स्विफ्ट (Swift) और हुंडई आई20 (i20) जैसी हैचबैक और सेडान हुंडई वेरना (Verna) जैसी कारों की चाबी पाने के लिए खरीदारों को 8 से 10 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है.

#CoronaIndia #CoronaEffect #CoronaImpact