Christmas 2020: Christmas को लेकर Bazaar हुआ गुलजार, दिखने लगी त्योहार की रौनक । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Ranchi And Guwahati is gearing up for Christmas celebrations as the markets appear decked up in the city amid the COVID-19 pandemic. while shopkeepers in the market areas are hopeful to see a boost in their business. However, amid the coronavirus crisis, not many customers are stepping out in the markets here."The celebrations are a bit grim this year due to the COVID-19 pandemic.

क्रिसमस पर बच्चों को अगर किसी का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है तो वो है सांता क्लॉज. इस दिन सांता क्लॉज आकर बच्चों को तोहफे देता है। हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस ईसाई धर्म के लोगों का प्रमुख त्योहार है. माना जाता है कि इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था.इस त्योहार का ईसाई धर्म के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन लोग क्रिसमस ट्री सजाते हैं. क्रिसमस के दिन केक और गिफ्ट भी बांटे जाते हैं. क्रिसमस की धूम एक हफ्ते पहले ही शुरु हो जाती है। लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं।

#Guwahati #SantaClaus #Christmas #Jharkhand #Shopkeepers #COVDI19

Recommended