India vs Australia : Cameron Green to make Test Debut in Adelaide | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Australia coach Justin Langer has confirmed that Cameron Green will make his Test debut against India in Adelaide if he passes concussion protocols over the next couple of days with Matthew Wade shaping as a potential opener if the allrounder does play. Langer said there had been "good news" on Green's progress on Tuesday morning following the blow he took on the side of his head in his follow through against the Indians at the SCG.

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने एडिलेड टेस्ट मैच से पहले ही संकेत दे दिया है कि कैमरन ग्रीन डेब्यू करने वाले हैं. कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. बशर्ते वो पूरी तरह से फिट हों तो. हालाँकि, खबर ये है कि कैमरन ग्रीन ने मेडिकल टेस्ट पास कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात की पुष्टि की है कि 21 साल के इस खिलाड़ी को बैगी ग्रीन कैप मिलेगी, अगर वह सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं. दरअसल, ग्रीन पिछले सप्ताह हल्के कन्कशन के शिकार हुए थे. वॉर्मअप मैच के दौरान कैमरन ग्रीन को चोट लगी थी. गेंदबाजी करते हुए एक शॉट सीधे उनके सिर में जाकर लगी थी. इसके बाद उन्हें फिजियो मैदान से बाहर लेकर गए. फिलहाल. कैमरन फिटनेस पर काम कर रहे हैं. आत्मविश्वास से लबरेज हैं. पहले वॉर्मअप मैच में उन्होंने शतक भी जमाया था.

#JustinLanger #CameronGreen #TeamIndia

Recommended