IPL 2021: South Super Star Mohanlal Rumored to bid for the 9th IPL team | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The BCCI has announced that the auctions will take place early 2021 and there would be a mega one next year as per initial plans. The Indian cricket board also plans to add a ninth franchise in the 2021 edition to compensate for the losses suffered in the 2020 season. Meanwhile, it has emerged that South Indian actor Mohanlal and mobile application BYJU’s are the frontrunners of becoming the owners of the ninth franchise of the cash-rich league. Mohanlal visit to Dubai is speculated to be of the same matter.

आईपीएल 2021 की 9वीं टीम को लेकर यह भी खबर सामने आ रही है कि साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर मोहनलाल आईपीएल में जुड़ने वाली नई टीम के लिए बोली लगाने वाले हैं। मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं। मोहनलाल यूएई में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच को देखने भी पहुंचे थे, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका अगले सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन में 9वीं टीम के लिए बोली लगा सकते हैं। एक ट्वीट के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, एक्टर मोहनलाल के साथ बायजू कंपनी इस बोली में हिस्सा ले सकती है।

#IPL2021 #SouthSuperStar #Mohanlal

Recommended