SRH vs RCB IPL 2020: 'No-Ball' को लेकर मचा बवाल, Yuvraj-Harbhajan ने कही ये बड़ी बात |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
SRH keep themselves alive in the IPL 2020 playoffs race with a comprehensive win over Virat Kohli-led RCB at the Sharjah Cricket Stadium in Sharjah on Saturday. It was a dominant performance from David Warner & Co. who restricted RCB on a paltry 120/7 before chasing down the total with ease.

अंपायर के इस फैसले को कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बेहद हैरानी भरा बताया। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेपाज युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा कि इस गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया गया है। लाइक सीरियसली' युवराज से काफी करीबी दोस्त हरभजन सिंह ने भी अंपायर के इस फैसले पर मजे लेते हुए लिखा, 'यह नो बॉल नहीं हैं' भज्जी ने इस गेंद का वीडियो भी अपने ट्वीट में शेयर किया।

#YuvrajSingh #HarbhajanSingh #IPL2020

Recommended