IPL 2020: 38 Match के बाद Rahul का Orange Cap पर कब्ज़ा, Purple Cap इस Bowler के पास| Oneindia Sports

  • 4 years ago


A rejuvenated Kings XI Punjab side extended their winning run to three games as KL Rahul's men eased past table-toppers Delhi Capitals in match No.38 of the ongoing Indian Premier League season. DC skipper won the toss and opted to bat first against the Punjab heavyweights. While opener Prithvi Shaw was removed for cheap, veteran batsman Shikhar Dhawan went strength to strength and took the KXIP bowlers to the cleaners.



आईपीएल सीजन 13 में लगातार तीन मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही किंग्स XI पंजाब पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम ने 10 मैच में चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पहले नंबर पर काबिज है। आपको बता दें, आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप तो वही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को पर्पल कैप दिया जाता है, इस वीडियो में हम आपको 38 मैचों के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कौन कौनसे खिलाड़ियों का दबदबा है वो बताने जा रहे हैं।


#IPL2020 #OrangeCap2020 #PurpleCap2020

Recommended