Coronavirus India Updates:India में 4 महीने में निकला 18 हजार टन Covid-19 Bio Waste | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India generated 18,006 tonnes of COVID-19 biomedical waste in the last four months, with Maharashtra contributing the maximum (3,587 tonnes) to it, according to a Central Pollution Control Board (CPCB) data. Around 5,500 tonnes of COVID-19 waste was generated across the country in September - the maximum for a month so far.

भारत के हर हिस्से में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए डॉक्टर जी-जान से जुटे हैं, लेकिन इलाज और टेस्ट से निकले बायोमेडिकल कचरे ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले चार महीनों की बात करें तो देश में 18006 टन COVID-19 बायो वेस्ट निकला है। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आया है। कोरोना केस बढ़ने के साथ ही बायो वेस्ट भी बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से सिर्फ सितंबर में ही 5500 टन कचरा कोविड-19 की वजह से निकला।

#Coronavirus #CovidWaste #OneindiaHindi

Recommended