क्या India में गुजर गया है कोरोना का पीक या कुछ और ही Corona के कम केस का कारण

  • 4 years ago
भारत में कोरोना के पीक को लेकर वैज्ञानिकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है कि भारत में कोरोना का पीक गुजर गया है, लेकिन दूसरे देशों का हाल जानें तो पता चलता है कि अभी भारत में दूसरी कोरोना लहर की एंट्री ही नहीं हुई है। ऐसे में लोगों के भीतर एक डर बना हुआ, जो कब खत्म होगा ये कोई नहीं जानता।

#CoronaCase #Corona2020

Recommended