Atmanirbhar Bharat: अब बंदरगाहों पर चलेंगे सिर्फ 'Make in India' पोत ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In line with PM Narendra Modi's 'Aatmanirbhar Bharat' vision, the Shipping Ministry has ordered all the major ports of the country to purchase charter small vessels which are built in India. The motive behind this is to promote shipbuilding in the country. Union Shipping Minister Mansukh L Mandaviya said that this new plan will help build small vessels at 16 major ports in India.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान के तहत जहाजरानी मंत्रालय ने देश में नौवहन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख बंदरगाहों को सिर्फ भारत में बने पोत खरीदने या किराये पर चलाने का निर्देश दिए हैं. जहाजरानी मंत्रालय ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को उन्हीं कर्षण नावों यानी बड़े जहाजों को खींचने वाली मजबूत नाव को खरीदने या किराये पर लेने का निर्देश दिया है जो केवल स्वदेशी हैं. जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि नई गाइडलाइन से हमारे प्रमुख बंदरगाहों पर छोटे पोत की जरूरत मेक इन इंडिया के तहत पूरी होगी.

#MinistryofShipping #MakeinIndia #OneindiaHindi

Recommended