पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत में फसल बीमा हेतु लगा रहे कैम्प

  • 4 years ago
मंदसौर। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा निर्देश दिए गए थे कि समस्त पंचायत मुख्यालय वाले ग्राम में ग्राम पंचायत भवन पर पंचायत सचिव एवं पटवारी फसल बीमा योजना अंतर्गत अऋणी कृषको के पंजीयन हेतु कैंप लगाएंगे। पंजीयन कैंप प्रत्येक पंचायत भवन में लगाए। सचिव एक प्रथक से पंजी संधारित कर, समस्त कृषक जिनके फॉर्म भरवाए गए हैं। उनकी सामान्य जानकारी (संग फॉर्म क्रमांक) दर्ज कर रहे है। फसल बीमा पंजीयन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। अन्तिम तिथि में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। कोई भी किसान रविवार के दिन भी बैंक में फसल बीमा का फार्म जमा कर सकता है इसके लिए सभी बैंक रविवार के दिन भी खुले रहेंगे। सोयाबीन में लग रहे कीड़े के दृष्टिगत यह कैंप आयोजित किया गया। कैंप में अऋणी कृषकों को यह जानकारी दी गई कि यदि फसल बीमा में पंजीयन कराया है, तो सोयाबीन को हो रहे नुकसान का मुआवजा मिलेगा।

Recommended