बीजेपी विधायक मीटिंग के बीच भूले मर्यादा

  • 4 years ago
सीतापुर में महोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शशांक त्रिवेदी और धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा के बीच भरी सभा में शायराना अंदाज में भौजाई कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इसमें महोली सीट से बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी बड़े ही शायराना अंदाज में सांसद रेखा वर्मा को भौजाई कह रहे हैं और एक शायरी भी सुना रहे हैं लेकिन इस भौजाई के जवाब में सांसद रेखा वर्मा उनको नसीहत दे रही है कि मैं आपकी भौजाई नहीं बड़ी बहन हूं।

मामला सीतापुर के महोली ब्लाक का है। यहां पर आज क्षेत्र पंचायत की बैठक चल रही थी जिसमें क्षेत्रीय विधायक और सांसद दोनों लोग मौजूद थे सांसद और विधायक में काफी तल्खी चली आ रही हैं क्योंकि 2 साल पूर्व कंबल बांटने को लेकर दोनों लोगों में जूतम पैजार हो महोली तहसील में हो चुकी थी लेकिन आज सांसद और विधायक काफी दिनों बाद एक ही मंच पर मौजूद दिखे। जिस पर सांसद ने विधायक को अपने पास की सीट पर बैठने को कहां। इस पर जवाब देते हुए विधायक ने बड़े ही शायराना अंदाज में कहा देवर के दिल का हाल सिर्फ भौजाई ही जानती है। इस शायरी की बात को लेकर सांसद रेखा वर्मा काफी आग बबूला हो गयी और उन्होंने विधायक शशांक त्रिवेदी से कहा मैं आपकी भौजाई नहीं बल्कि बड़ी बहन हूं। इस मामले में विधायक शशांक त्रिवेदी का कहना है कि स्वर्गीय अरुण वर्मा मेरे बहुत ही अजीज मित्र थे और बड़े भाई थे हम दोनों लोगों ने एक साथ समाज सेवा के बहुत सारे कार्य किये हैं इस नाते मैं सांसद जी को भौजाई कहता हूं।

#Sitapur #BJPVidhayak #BJPSansad

Recommended