दुनिया को अलविदा कह मौत के आगोश में समा गए मशहूर शायर राहत इंदौरी

  • 4 years ago
कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) संक्रमण के इलाज के दौरान यहां एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को अलविदा कहने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) को मंगलवार रात यहां सुपुर्दे-खाक किया गया. वह 70 साल के थे. इंदौरी को उनके चंद परिजनों और करीबी लोगों ने शहर के छोटी खजरानी स्थित कब्रिस्तान में दफनाते हुए अंतिम विदाई दी. 
#RahatIndori #Coronavirus #Rahatindoripassesaway

Recommended