हमारी पहली प्राथमिकता होनी मिल-जुलकर रहने की होनी चाहिए : मयंक

  • 4 years ago
500 साल बाद अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर बनने जा रहा है. दूसरी ओर, अयोध्‍या में ही मस्‍जिद निर्माण के लिए ट्रस्‍ट की घोषणा कर दी गई है. उधर संत समाज ने अपील की है कि अयोध्‍या में अब मस्‍जिद का नाम बाबर पर नहीं होनी चाहिए. मस्‍जिद ट्रस्‍ट की घोषणा पर मुस्‍लिम समाज में नाराजगी की भी खबरें आ रही हैं. इस मुद्दे पर  सहारनपुर से दर्शक मयंक अरोड़ा ने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता होनी मिल-जुलकर रहने की होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर बड़ा फैसला दिया है और आज वो दिन भी आ गया है.
#हिंदुस्तानमेंबाबरी_क्यों #DeshKiBahs #RamTemple #Ayodhya

Recommended