Rahul Gandhi बोले चीनी घुसपैठ मुद्दे पर सच बोलूंगा भले ही राजनीतिक जीवन खत्म हो जाए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Congress president Rahul Gandhi has also said once that the Chinese have entered our area. Along with this he said that it bothers him and his blood is boiling. Accusing Rahul Modi of lying at the Center, Rahul Gandhi said that he would continue to tell the truth on the issue of Chinese incursion, even if it would ruin his political career.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार भी कहा है कि चीनी हमारे इलाके में घुस आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह उन्हें परेशान करता है और उनका खून खौल रहा है। राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगते हुए कहा कि वह चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर सच बोलते रहेंगे, भले ही इसकी वजह से उनका राजनीतिक करियर बर्बाद हो जाए।

#RahulGandhi #IndiaChinaTension

Recommended