Aligarh Muslim University में Hijab को लेकर Hindu छात्रा को दी ये धमकी | AMU | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A student of Aligarh Muslim University (AMU) has lodged a police complaint against a fellow student for allegedly threatening her on social media that she would be forced to wear a “brass hijab” once the university opens after the lockdown.Watch video,

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है. यहां पर हिंदू छात्र-छात्राओं के साथ कैसा व्यवहार होता है? इसको लेकर एक हिंदू छात्रा ने ट्वीट किया. जिसके बाद बवाल हो गया. इसमें उसने हिंदू लड़कियों को एएमयू के हॉस्टल में जबरदस्ती खुद को ढक कर रखने का दबाव डाले जाने की बात लिखी है.छात्रा के इस ट्वीट पर एएमयू के एक छात्र ने धमकी भरा रिप्लाई भी किया है,जिसमें लिखा है कि 'इंशाअल्लाह आपको भी हिजाब पहनाया जाएगा, वो भी पीतल का.'देखें वीडियो

#AMU #Hijab

Recommended