India-China Tension: भारत के साथ खड़ा हुआ 'दोस्‍त' जापान, ऐसे जताया समर्थन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Now Japan has additionally stood with India in opposition to China engaged in the acquisition of Indian land in Ladakh. Japan has stated that it opposes any unilateral effort to vary the established order on the Line of Control. Japan has appreciated India’s efforts and expressed hope that your complete subject can be resolved peacefully. Japan’s envoy to India Satoshi Suzuki issued the assertion after assembly Indian Foreign Secretary HV Sringala. He tweeted, ‘I had a very good dialog with Foreign Secretary HV Sringala.

लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्‍जा करने की फ‍िराक में लगे चीन के खिलाफ अब जापान भी भारत के साथ खड़ा हो गया है। जापान ने कहा है कि वह नियंत्रण रेखा पर यथास्थिति को बदलने वाली किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करता है। जापान ने भारत के प्रयासों की सराहना की है और आशा जताई कि इस पूरे मुद्दे का शांतिपूर्वक समाधान होगा। जापान के भारत में दूत सतोषी सुजुकी ने भारतीय विदेश सचिव एचवी श्रींगला से मुलाकात के बाद ये बयान जारी किया। उन्‍होंने ट्वीट किया कि, 'मेरी विदेश सचिव एचवी श्रींगला से अच्‍छी बातचीत हुई है। एलएसी पर श्रींगला की ओर से दी गई जानकारी की और भारत सरकार के शांतिपूर्व समाधान के प्रयासों की मैं प्रशंसा करता हूं। जापान आशा करता है कि इस विवाद का शांतिपूर्वक समाधान होगा। जापान यथास्थिति को बदलने की किसी भी कार्रवाई का विरोध करता है।'

#IndiaChinaTension #GalvanValley #JapanWithIndia

Recommended