Pakistan Team finally departs for England tour to play Test and T20 Series | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Upon arrival in Manchester, the Pakistan cricket team will be transported to Worcestershire where they will undergo testing. The visitors will then be isolated for 14 days. Pakistan national cricket team left for England on Sunday with 20 players and 11 support staff. They are scheduled to play three Tests and three T20Is in a bio-secure environment and the dates for the tour will be announced in due course. The Pakistan Cricket Board (PCB) had initially planned to send a squad of 29 players, but 10 players tested positive for coronavirus earlier this week.

आखिरकार पाकिस्तान की टीम रवाना हो चुकी है. 28 जून को पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हुई और सम्भवतः आज ही टीम इंग्लैंड पहुँच भी जाएगी. पूरी तैयारी और सुरक्षा के पाकिस्तान की टीम रवाना हुई है. टीम के रवाना होने की कुछ तसवीरें सोशल मिडिया अकाउंट पर खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है.लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आजम ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी रवाना होने की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने एक सेल्फी क्लिक की है. जिसमें सरफराज अहमद, इमाम उल हक़ और साथी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. बाबर आजम ने कैप्शन में लिखा है, "इंग्लैंड के ऐतिहासिक दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम रवाना हो चुकी है. इंग्लैंड में खेलना हमेशा एक बेहतरीन एहसास रहा है. फैंस आपसे हमेशा की तरह सपोर्ट और प्यार की जरूरत रहेगी. दुआ कीजिएगा."

#Pakistan #PCB #PAKvsENG
Recommended