On 11 June in Sports History : Saqlain Mushtaq takes Hat-Trick vs Zimbabwe in WC 1999|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Chasing Pakistan’s 271 for nine, Zimbabwe’s challenge in the 1999 World Cup was beginning to peter out. They were 123 for seven after 40 overs. It was just a matter of time before they folded up. Saqlain Mushtaq saw to it that it would be over in a jiffy. Saqlain’s figures were 6-1-16-0 as he came in to bowl to Henry Olonga. This was Saqlain’s second hat-trick in One-day Internationals, having achieved the feat also against Zimbabwe at Peshawar in 1996-97. He became the second Pakistani after Wasim Akram to bag a hat-trick twice in One-day Internationals.

11 जून 1999, वर्ल्डकप चल रहा था. पाकिस्तान का सुपर सिक्स का मैच था जिंबाब्वे से. उस वक्त की जिम्बाब्वे टीम बहुत मजबूत हुआ करती थी. टीम में फ्लावर बंधु खेला करते थे. इसलिए, जिम्बाब्वे को हराना आसान नहीं होता था. मैच में टॉस जीता पाकिस्तान ने. कप्तान थे वसीम अकरम. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर सईद अनवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली. उनके बल्ले से 103 रनों की पारी निकली. इस दौरान सईद ने 11 चौके भी लगाए. हालांकि उनके अलावा कोई फिफ्टी भी नहीं मार सका. पाक ने 50 ओवरों में 271 रन बना दिए. अब बारी थी जिंबाब्वे की. 272 रन का टार्गेट था. मगर पाकिस्तान की पेस बैटरी के आगे इस टीम का पूरा बैटिंग लाइनअप धरा रह गया.
Recommended