लॉकडाउन में Ratan Raajputh के Unlocking Tips

  • 4 years ago
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने लॉकडाउन के दौरान गांव में रहते हुए अपनी जिंदगी को दिखाया था. एक्ट्रेस होने के बावजूद भी रतन ने गांव के माहौल में अपने आप को पूरी तरह से ढाल लिया था. फिलहाल वो अपने घर पटना आ चुकी हैं और खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए हुए हैं. रतन अपने पटना वाले घर की लाइफ भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में रतन लॉकडाउन में अनलॉकिंग के फंडे बता रही हैं
#RatanRaajput #RatanRaajputhVideo #Lockdown
#MSDhoni #RohitSharma #ViratKohli

Recommended