Coronavirus: WHO की चेतावनी, Antibiotics के ज्यादा प्रयोग से बढ़ा खतरा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The increased use of antibiotics to combat the Covid-19 pandemic will strengthen bacterial resistance and ultimately lead to more deaths during the crisis and beyond, the World Health Organization (WHO) has warned. WHO director general Tedros Adhanom Ghebreyesus said on Monday that a “worrying number” of bacterial infections were becoming increasingly resistant to the medicines traditionally used to treat them.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान एंटीबायोटिक्स के अधिक इस्तेमाल से खतरा बढ़ गया है. WHO ने कहा कि एंटीबायोटिक्स के अधिक इस्तेमाल से बैक्टीरिया की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है और इस वजह से अब अधिक मौतें होंगी. theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने कहा कि एंटीबायोटिक्स के अधिक इस्तेमाल का बुरा असर न सिर्फ कोरोना महामारी के दौरान, बल्कि उसके बाद के वक्त में भी देखने को मिलेगा

#Coronavirus #Covid-19 #Antibiotics #WHO

Recommended