Coronavirus से BSF के दो जवानों की मौत,41 नए मामले,कुल 191 जवान Corona Positive | वनइंडिया गिंदी

  • 4 years ago
Two BSF personnel died on Thursday due to a coronavirus epidemic. A total of 41 new cases have also been reported and so far a total of 191 BSF personnel have been infected. The director general has expressed grief over the death of these jawans… Most of the jawans were on law and order duty with the police. Most of the soldiers had no symptoms of corona before. Whoever has come in contact with these patients has been quarantined. BSF is following all the guidelines issued regarding Corona.

कोरोनावायरस महामारी की वजह से गुरुवार को दो बीएसएफ जवानों की मौत हो गई. कुल 41 नए मामले भी सामने आए हैं और अब तक कुल 191 बीएसएफ जवान संक्रमित हो चुके हैं. डायरेक्टर जनरल ने इन जवानों की मौत पर दुख जताया है..ज़्यादातर जवान पुलिस के साथ कानून व्वयस्था ड्यूटी पर थे. ज्यादातर जवानों में पहले से कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. जो भी इन मरीजो के संपर्क में आये है उनको क्वारंटीन कर दिया गया है. कोरोना को लेकर जारी सारे दिशा-निर्देशों का पालन बीएसएफ द्वारा किया जा रहा है.

#Coronavirus #BSF

Recommended