लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों सावधान! घर में रहो या लाठी सहो

  • 4 years ago
21 दिन की लक्ष्मण रेखा पूरे देश में लागू है. हम सभी को मिल कर तय करना है कि ये 21 दिन भारत के लिए कैसा भविष्य तय करेंगे. घर में कैसे खुद को स्वस्थ्य रखें कैसे इम्युनिटी बढ़ाएं जिससे कोरोना का काल आस-पास भी न भटके. बाकी वो लोग खबरदार हो जाएं जो अभी भी लॉकडाउन को सीरियसली नहीं ले रहे हैं. क्योंकि पुलिस का डंडा कभी भी चटक सकता है.

Recommended