सेना के सबसे धारदार हथियार 'सारंग' का सफल परीक्षण, मार्च तक सेना में किया जाएगा शामिल

  • 4 years ago
भारतीय सेना के बेड़े में दुश्मनों का संहारक शामिल होने जा रहा है. दिन-रात हर हालात में टारगेट पर सटीक निशाना लगाने वाली आर्टिलरी गन सारंग का परीक्षण जबलपुर की खमरिया फायरिंग रेंज में किया गया. एक एक कर सारंग ने जब गोले बरसाने शुरु किए तो उसके आसपास काफी दूर तक धुएं का गुबार फैल गया.

Recommended