Corornavirus : Madhya Pradesh का Indore सबसे बड़ा Corona केंद्र,UP से ज्यादा मौतें | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indore is discussed in the name of Indore city of Madhya Pradesh, from food city to mini Mumbai. But today things have changed and Indore has become the largest center of Corona in the country. The situation is so frightening that the number of deaths from corona in the entire UP has been three times more than that in Indore alone. According to the data released by the Madhya Pradesh government, the total number of corona infected in the state reached 1,485 by 3 pm on 20 April. has gone. While 76 people have died. The condition of 29 patients is critical.

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर, फूड सिटी से लेकर मिनी मुंबई के नाम से इंदौर की चर्चा होती है. लेकिन आज हालात बदल गए हैं और इंदौर देश में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. स्थिति इतनी भयावह है कि कोरोना से जितनी मौतें पूरे यूपी में हुई हैं, उससे तीन गुना ज्यादा अकेले इंदौर में हो गई हैं.मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 20 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,485 पहुंच गई है. जबकि 76 लोगों की मौत हुई है. 29 मरीजों की स्थिति गंभीर है.

#MadhyaPradesh #Corornavirus #Indore

Recommended