Hero Cup 1993 : When Anil Kumble's magical spell against Windies guide India to glory|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
On 27th November 1993, Anil Kumble guided India to glory in the Hero Cup final with his incredible spell of 6/12 against West Indies at Eden Gardens. India were put in to bat. Vinod Kambli top-scored with 68 off 90 balls and cameos from Mohammad Azharuddin and Sachin Tendulkar allowed the home side to post a target of 226. Later on, Anil Kumble got into his groove and demolished the batting line-up. He picked up six West Indies wickets, in the process conceding just 12 runs in six overs!

27 नवंबर 1993, ये तारिख भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम तारीखों में से एक है. इसी दिन भारत ने हीरो कप का फाइनल जीता था. और फाइनल मुकाबला इतना एकतरफा होगा, किसी ने सोचा नहीं था. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच विनर अनिल कुंबले ने अकेले दम पर विंडीज को चारों खाने चित्त कर दिए थे. 12 रन देकर कुंबले ने छह विकेट अपने नाम किये थे. वो रिकॉर्ड जो 20 सालों तक कोई तोड़ नहीं सका. कोलकाता में हीरो कप का फाइनल मैच खेला जा रहा था. और आमने-सामने थी विंडीज की और भारत की टीमें. उस मुकाबले में एक लाख दर्शक ईडन गार्डेन मैच देखने पहुंचे थे. आपको बता दें, हीरो कप में पहले छह देश थे. लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने अपना नाम वापस खींच लिया.

#AnilKumble #HeroCup #TeamIndia
Recommended