Corona पर daily update देने वाले IAS officer Lav Agarawal कौन हैं,जाने उनके बारे में| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The whole country is currently fighting a big battle against the corona virus. Corona cases in the country are moving towards the figure of 6,000. In the midst of Corona cases, you must be seeing a face on your TV screen every evening. For the last about a month these people give information about Corona cases in the country on your screen. This person is IAS officer Lav Aggarwal who is a joint secretary in the Ministry of Health and Family Welfare. In the evening, Love Aggarwal informs the media and the country about the latest conditions of the corona virus.

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ी जंग लड़ रहा है। देश में कोरोना के मामले 6,000 के आंकड़ें की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामलों के बीच आजकल आप हर रोज शाम को अपनी टीवी स्‍क्रीन पर एक चेहरे को जरूर देख रहे होंगे। पिछले करीब एक माह से यह व्‍यक्ति आपके स्‍क्रीन पर देश में कोरोना के मामलों के बारे में जानकारी देते हैं। यह व्‍यक्ति हैं आईएएस ऑफिसर लव अग्रवाल जो स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में ज्‍वॉइन्‍ट सेक्रेटरी हैं। शाम चर बजे लव अग्रवाल कोरोना वायरस के ताजा हालातों के बारे में मीडिया और देश को जानकारी देते हैं।

#Coronavirus #HealthMinistry #LavZAgarwal

Recommended