Coronavirus : इस वायरस का नाम क्यों पड़ा कोरोना | Coronavirus Name Origin | Boldsky
  • 4 years ago
There is growing concern around the corona virus worldwide . Any sensible person would definitely want to know why the virus got its name Corona? In fact, when the sun is eclipsed, that is, during the eclipse, when the earth completely covers the sun, then the sun stops in the form of a sphere, but its rays show light spreading everywhere, which is fast. Somewhere in the universe it seems to be extinct. It can also be understood in such a way that it becomes a structure similar to a sunflower flower. Which is black from the middle and soft rays of light are spreading around its circle, like the petals of sunflower. This light of the sun spreading around the shadow of the earth is called corona. For this reason, the virus was named Corona because it has a similar shape to that of Corona. Actually, The virus is round and has stained branches of proteins like the corona of the earth on its surface. Which feels spread in every direction.

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में चिंता बढ़ रही हैं । कोई भी समझदार इंसान यह बात को जरूर जानना चाहेगा कि आखिर इस वायरस का नाम कोरोना क्यों पड़ा? दरअसल, जब सूर्य को ग्रहण लगता है यानी सूर्य ग्रहण के वक्त जब पृथ्वी सूर्य को पूरी तरह ढक देती है तो गोले के रूप में सूरज दिखना तो बंद हो जाता है लेकिन उसकी किरणों द्वारा हर तरफ फैल रही रोशनी दिखाई पड़ती है, जो तेजी से कहीं ब्रह्मांड में विलुप्त होती हुई दिखती है। इसे इस तरह भी समझा जा सकता है कि यह सूरजमुखी के फूल की तरह की संरचना बन जाती है। जो बीच से काली होती है और इसके वृत्त के चारों तरफ नर्म किरणों का प्रकाश फैल रहा होता है, जैसे सूरजमुखी की पंखुड़ियां होती हैं। पृथ्वी की छाया के चारों तरफ फैल रही सूर्य की इस रोशनी को कोरोना कहा जाता है। इसी कारण इस वायरस का नाम कोरोना दिया गया क्योंकि इसकी बनावट कोरोना जैसी ही है। दरअसल, यह वायरस गोल है और इसकी सतह पर पृथ्वी के कोरोना की तरह प्रोटीन की स्टेन्स यानी शाखाएं उगी हुई हैं। जो हर दिशा में फैलती हुई महसूस होती हैं।

#Coronavirus #CoronavirusNameOrigin #CoronavirusLatest
Recommended