India vs New Zealand, 2nd Test : Gautam Gambhir speaks on Virat Kohli's bad run | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian skipper Virat Kohli hasn't looked in the best of form. After having mediocre outings in the limited-overs series, Virat Kohli was expected to make up for it in the test series. But the right-hander failed once again as he could manage only 2 and 19 in the first and second innings respectively. Former India cricketer Gautam Gambhir believes Kohli is a player who needs to be “emotionally charged” to put on a good performance.

विराट कोहली के न्यूजीलैंड में खराब प्रदर्शन पर पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली को अग्रेसिव होने की जरूरत है. जब तक विराट कोहली अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेलेंगे. उनके लिए रास्ता मुश्किल होता जाएगा. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर आने के बाद विराट कोहली ने कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम इतनी अच्छी है. कि इनके खिलाफ आप चाहकर भी बदला लेने की नहीं सोच सकते हो क्योंकि यह टीम बेहद अच्छी है. लेकिन, गौतम गंभीर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से एक किस्सा साझा किया.

#INDvsNZ #TeamIndia #ViratKohli

Recommended