Corona Virus : Tibet में Dalai Lama का आधिकारिक आवास बंद | Oneindia Hindi
  • 4 years ago
Under the guise of stopping the spread of the Corona virus, the Chinese government has taken a decision. The Chinese government has shut down the Potala Palace, the official residence of the Buddhist guru Dalai Lama in Tibet, for indefinite from today. China says that Potala Mahal has been closed to prevent the dreaded corona virus infection. Let us know that the Potala Palace has been a cultural and religious center for Buddhists. The Chinese government has not clarified how long the Potala Palace will be closed.

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की आड़ में चीन सरकार ने एक फैसला लिया है. चीन सरकार ने तिब्बत में स्थित बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आधिकारिक निवास पोटाला पैलेस को आज से अनिश्तिकाल के लिए बंद कर दिया है. चीन का कहना है कि खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पोटाला महल को बंद किया गया है. बता दें कि पोटाला पैलेस बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र रहा है. चीन सरकार ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि पोटाला पैलेस को कब तक बंद रखा जाएगा.

#CoronaVirus #Tibet #DalaiLama
Recommended