Nirbhaya Case: फांसी के बाद चारों दोषियों के शवों को होगा Post-mortem | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On January 7, the Patiala House Court issued a death warrant for the four convicts of the Nirbhaya gangrape case. It is expected that at seven in the morning of 22 January, the four convicts will be hanged. Post-mortem of the bodies of the four convicts will also be done after the execution. The Tihar Jail Administration is almost ready for the post-mortem. For the first time, post-mortem of the bodies of the culprits will be done after hanging.

सात जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों के डेथ वारंट को जारी कर दिया था। उम्मीद है कि 22 जनवरी की सुबह सात बजे चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। फांसी के बाद निर्भया के चारों दोषियों के शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा। तिहाड़ जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए तैयारियां भी लगभग कर रखी है। पहला मौका होगा जब फांसी के बाद दोषियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

#NirbhayaCase #NirbhayaMurderCase #NirbhayaJustice

Recommended